Ind vs Aus 2nd Test Day 3: India managed to score 326 runs, take 131-run lead | Oneindia Sports

2020-12-28 221

India have managed to take 131-run lead but they had the opportunity to bat Australia out of this Test match. Ajinkya Rahane was run-out on 112 and Ravindra Jadeja fell into the short-ball trap set up by Mitchell Starc. R Ashwin showeed more fight but he needs some more runs under his belt. There was nothing from Umesh Yadav and Jasprit Bumrah,India managed just 49 runs in the morning session and lost 5 wickets.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच में मेलबर्न के एमसीजी में खेला जा रहा है। इस मैच का आज तीसरा दिन है। मैच के दूसरे दिन भारत ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 82 रनों की बढ़त बनाई थी। भारतीय टीम ने 277/5 से आगे खेलते हुए मैच के तीसरे दिन 115.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 326 रन बनाए। इस तरह भारत के पास 131 रनों की बढ़त है। इसके जवाब में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 ओवर में बिना विकेट खोकर 1 रन बना लिया है।

#IndvsAus #2ndTest #Day3